Munh Se Mat Laga Cheez Hai Buri is a song in Hindi
मुँह से मत लगा चीज़ है बुरी
देख बच ज़रा चीज़ है बुरी
छोड दे ये मैकशी मेरे हमनशी मेरे हमनशी
अरे बात मत बढ़ा छोड दिल्लगी
होश कर ज़रा छोड दिल्लगी
झूठ बोलता है तू मैने पी नही मैने पी नही
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रा
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रु
देगी ये दगा फूँक देगी घर
देगी ये दगा फूँक देगी घर
मुझसे ना सही पर खुदा से डर
मुझसे ना सही पर खुदा से डर
जो गुनहगार है जो पी ले आदमी ये
मुँह से मत लगा चीज़ है बुरी(छीछीछी)
देख बच ज़रा चीज़ है बुरी
छोड दे ये मैकशी
मेरे हमनशी मेरे हमनशी
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रा
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रु
अपनी राह ले मुझसे मत झगड़
अपनी राह ले मुझसे मत झगड़
तोड़ दूँगा दिल मुझसे मत अकड़
तोड़ दूँगा दिल मुझसे मत अकड़
अरे खाली पीली छेड भी है याद रख बुरी होय
बात मत बढ़ा छ्चोड़ दिल्लगी
होश कर ज़रा छोड दिल्लगी
झूठ बोलता है तू
मैने पी नही मैने पी नही
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रा
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रु
देख सामने हवलदार है
देख सामने हवलदार है
अगर पकड़ लिया बेड़ा पार है
अगर पकड़ लिया बेड़ा पार है
जेल मे कटेगी फिर तो सारी जिंदगी ये
मुँह से मत लगा चीज़ है बुरी
देख बच ज़रा चीज़ है बुरी
छोड दे ये मैकशी
मेरे हमनशी मेरे हमनशी
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रा
ता रा रा रा रा रु रा रा रा रु
जानता हू मै पहरेदार है
जानता हू मै पहरेदार है
बचपने का ये अपना यार है
बचपने का ये अपना यार है
डरने वाला मै नही आए कोई भी
होए बात मत बढ़ा छोड दिल्लगी
होश कर ज़रा छोड दिल्लगी
झूठ बोलता है तू
मैने पी नही मैने पी नही
मुँह से मत लगा चीज़ है बुरी
देख बच ज़रा चीज़ है बुरी
छोड दे ये मैकशी
मेरे हमनशी मेरे हमनशी