Ae Dost Mere Maine Duniya Dekhi Hai is a song in Hindi
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है
अच्छी तरह अपनी, नजर से देखी है
याहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है
अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है
यहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
सच की पूजा करने वाले, हमने भुखे मरते देखे
झूठ का दामन थामने वाले हमने मौजे करते देखे
फूलो की सेजो पर
फूलो की सेजो पर सो कर, झुठे को आराम न आया
लेकिन सच्चे को पल भर में, कांटो पर भी निंद आ जाए
ऐ दोस्त, ऐ दोस्त
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है (अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है)
याहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल (याहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल)
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
जिसका मन हो साफ वो गिरकर, भी ऊपर आ जाता है
चांद को देखो जो घाट घाट, कर फिर भी बढ़ जाता है
जिसका तारा चमका
जिसका तारा चमका सबने, बढ़कर उसका साथ दिया
गिरते को यहा किसने थामा, किसने उसे हाथ दिया
ऐ दोस्त ऐ दोस्त ऐ दोस्त
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है (अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है)
यहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल (यहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल)
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
अपनी तो हर सुबह होली अपनी, तो हर शाम दीवाली
दो दिन की ये दुनिया प्यारे साथ नहीं, है जाने वाली
इस दुनिया में है
इस दुनिया मे जीने की ऐ दोस्त, अदा कुछ ओर ही है
देख पराई आग में जलकर, इसका मजा कुछ ओर ही है
ऐ दोस्त, ऐ दोस्त
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है (अच्छी तरह अपनी नजर से देखी है)
याहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल (याहा अच्छा बुरा कौन है, पहचानना मुश्किल)
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)
ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है (ऐ दोस्त मेरे मैंने दुनिया देखी है)